कर्नाटक : बेइज्जती का बदला लेने के लिए दोस्त को जलाया - बस स्टैंड
🎬 Watch Now: Feature Video
हसन : कर्नाटक के हसन जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. जहां दो दोस्तों में शराब ज्यादा पीने को लेकर एक शर्त लगी थी. शर्त हारने पर गुस्साए 40 वर्षीय मेहबूब ने 42 वर्षीय रमेश की हत्या कर दी. बता दें कि, रमेश नशे की लत का आदि था. रमेश के इसे व्यवहार के चलते पत्नी ने भी उससे नाता तोड़ लिया था. बताया जा रहा है कि, नौ अगस्त की रात होलेनारसीपुरा के बस स्टैंड के पीछे नशे में धुत रमेश ने मेहबूब से लड़ाई कर उसकी पिटाई कर दी थी. अपमान से गुस्साए मेहबूब ने योजनाबद्ध तरीके से रमेश को बार में बुलाया और शर्त हारने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. होलेनारसीपुरा पुलिस ने मेहबूब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.