चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक, RPF जवान ने बचाई जान - RPF jawan save life
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरत रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान गिर गया. घटना 23 दिसंबर की है, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी. इसी दौरान चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ संदीप यादव की नजर उस पर पड़ गई. संदीप उसे बचाने के लिए भागे. उन्हें देख अन्य लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. लोगों और आरपीएफ के जवानों ने यात्री को बाहर निकाला. गनीमत यह रही कि इस घटना में यात्री की जान बाल-बाल बच गई. यात्री को मामूली चोटें आई हैं. इस तरह की घटना अन्य यात्रियों के लिए सबक है. कई बार लोग ट्रेन में सीट पाने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं और गिर जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST