New Year Recipe: घर पर बनाएं चॉकलेट रम बॉल्स और नए साल को बनाएं खास - new year celebration special
🎬 Watch Now: Feature Video
New Year Celebration यानि खुशी का मौका. इस मौके पर अगर आप भी अपने परिवार के साथ इस नए साल को खास बनाना चाहते हैं, तो इस आसान मिठाई की रेसिपी आपके लिए ही है. घर पर मेहमानों को चॉकलेट की ये स्वीट ट्रीट (New Year sweets) दें और उनकी तारीफें बटोरें. दुनिया की सबसे पसंदीदा मिठाइयों (desserts) में से एक है, चॉकलेट रम बॉल्स (Chocolate Rum Balls). जी हां! मुंह में पानी लाने वाली चॉकलेट रम बॉल्स (chocolate rum balls at home) आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. चॉकलेट रम बॉल का स्वाद मुंह में जाते ही घुस जाएगा. इस नए साल की पार्टी में यह मिठाई मेहमानों को काफी पसंद आने वाला है. तो देर किस बात की, सीखें आसान सी यह रेसिपी...