मंत्री के लिए ट्रैफिक क्लियर करते हुए कॉन्स्टेबल ने शख्स को जड़ा थप्पड़ - Minister Jitendra Awhad News
🎬 Watch Now: Feature Video
मंत्री की सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी पूरी करते-करते भूल जाते हैं कि वे जनता के रखवाले हैं. महाराष्ट्र में मंत्री जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी के लिए ट्रैफिक क्लियर करने के चक्कर में एक कॉन्स्टेबल ने गाड़ी चालक को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना कोल्हापुर के भाऊसिंगजी रोड पर हुई. दरअसल, मंत्री आव्हाड यहां अंबाबाई मंदिर जा रहे थे. इस बीच उनका काफिला ट्रैफिक में फंस गया. उस वक्त एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने उनके काफिले के लिए ट्रैफिक क्लियर करने लगा और तभी एक गाड़ी चालक को कान के नीचे थप्पड़ जड़ दिया. गाड़ी चालक अपनी गाड़ी थोड़ी सी आगे ले गया और मंत्री का काफिला वहां से गुजर गया. ये पूरी घटना वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST