महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान आज, बैसाखी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
🎬 Watch Now: Feature Video
बैसाखी के पर्व पर आज महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान है. हरिद्वार के हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु सुबह से गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. विभिन्न संतों के अखाड़े भी शाही स्नान में हिस्सा लेंगे. जब तक सभी 13 अखाड़े स्नान नहीं कर लेते तबतक हरकी पैड़ी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगी. बैसाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. स्नान का महत्व होने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और गंगा में स्नान कर दान, भंडारा आदि करते हैं.