सूरत में चांदी के पालने में भगवान कृष्ण, 50 ग्राम से लेकर 5 किलो तक के बन रहे पालना - Sri krishna janmashtami 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
जन्माष्टमी पर सूरत में श्री कृष्ण के लिए कई तरह के पालने बिक रहे हैं. सूरत में श्रद्धालुओं के बीच 50 ग्राम से लेकर पांच किलो तक के चांदी के पालने की मांग देखने को मिल रही है. जन्माष्टमी पर सूरत में श्रद्धालुओं के बीच 50 ग्राम से लेकर पांच किलो तक के चांदी के पालने की मांग देखने को मिल रही है. चांदी की कीमत में गिरावट से इस बार भगवान कृष्ण डेढ़ किलो तक के वजन के चांदी के पालने में नजर आएंगे. पर्व को ध्यान में रखते हुए सूरत के एक व्यापारी ने साढ़े चार किलो चांदी में दो फीट चौड़ा और दो फीट लंबा पालना बनाया है. ये पालना विशेष रूप से सूरत के ज्वैलर्स द्वारा डिजाइन किए गए हैं जिनमें मोर और पारंपरिक प्रतीक हैं. साढ़े चार किलो चांदी से बना यह पालना बेहद आकर्षक है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST
TAGGED:
Janmashtami