केंद्रीय मंत्री ने नहीं दिया सवाल का पूरा जवाब, नाराज स्पीकर ने पूछा- सदन काहे के लिए है ? - distribution under PMMY
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सवाल का समुचित जवाब न देने पर आज केंद्रीय मंत्री की खिंचाई की. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड (MoS finance Bhagwat Karad) ने जब कहा कि वे सांसद के सवाल का जवाब अलग से देंगे, तो स्पीकर बिरला ने सवाल किया कि अगर ऐसा है तो संसद क्यों बनी है ? (om birla pulls minister bhagwat karad) बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान बिरला पहले भी दो मौकों पर केंद्रीय मंत्री के रवैये पर टिप्पणी कर चुके हैं. बता दें कि भागवत कराड से भाजपा सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया (rajasthan mp subhash baheria minister Karad) ने सवाल पूछा था. बहेरिया ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत संवितरण (distribution under PMMY) को लेकर सवाल किया था.