Leena Nair की कामयाबी पर कोल्हापुर में खुशी, बचपन की दोस्त ने साझा की यादें - Leena Nair
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13927015-thumbnail-3x2-agahfh.jpg)
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में जन्मीं लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस की फैशन कंपनी शनैल (Chanel) का ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (Global Chief Executive) नियुक्त किए जाने पर उनके गृह नगर में खुशी का माहौल है. लीना नायर के बचपन दोस्त उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं डॉ. दीपा वानखेड़े. लीना नायर की बचपन की दोस्त डॉ. दीपा ने उनसे जुड़ी कई यादें साझा कीं. कोल्हापुर में ईटीवी भारत के संवाददाता शेखर पाटिल ने उनसे बातचीत की.
Last Updated : Dec 17, 2021, 1:03 AM IST