भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मैंने गलत कहा तो पार्टी मुझे निकाल दे' - विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
'अगर मैंने कुछ गलत कहा या किया है तो पार्टी मुझे तत्काल पद से हटा दे'- यह कहना है कि राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. कटारिया ने राजनीति में चार दशक का एक लंबा सफर तय किया है. एक साधारण से परिवार से निकलकर आठ बार विधायक और एक बार सांसद रहे. इसके अलावा वो एक बार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री से लेकर गृहमंत्री तक का कामकाज संभाला है और फिलहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध गुलाबचंद कटारिया कई बार अपने बयानों के कारण विवादों में आ जाते हैं जिससे कभी-कभी उनके साथ-साथ उनकी पार्टी की भी किरकिरी हो जाती है. फिलहाल वो अपनी पार्टी में कुछ मुद्दों पर विरोध का सामना कर रहे हैं लेकिन उनके तेवर हमेशा की तरह ही धारदार हैं. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए भी कटारिया ने अपने ये तेवर बरकरार रखे और तमाम कठिन प्रश्नों के उत्तर साफगोई से दिए.. आप भी इस बातचीत को सुनिए..