ओडिशाः बच्चे को पीठ पर बांधकर रोड की सफाई करती महिला का वीडियो वायरल - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा में मयूरभंज जिले में एक महिला सफाईकर्मी का बच्चे को पीठ पर बांधकर सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला का नाम लक्ष्मी मुखी है अपनी पीठ पर बंधे बच्चे के साथ रोजाना सड़क की सफाई करती हैं. महिला सफाईकर्मी की वीडियो वायरल होने के बाद बारीपाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष बादल मोहंती का कहना है कि वह बहुत अच्छा काम करती हैं. उनके घर में समस्या के चलते उनको बच्चे को लेकर काम पर आना पड़ रहा है. प्रशासन हर संभव लक्ष्मी मुखी की मदद करेगा. वीडियो में देखकर लगता है बच्चा बहुत छोटा है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के बिना घर पर नहीं रह सकता. वह मां के बिना रोता है. ऐसे में महिला को बच्चे को साथ में ले जाना पड़ता है. सफाई करने के लिए महिला अपने बच्चे को कमर पर बांध देती है फिर सफाई काम करती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST