साईकिल चलाकर रायपुर से झारखंड के गुमला पहुंचे मजदूर - Laborers of Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित गुमला जिले में शुक्रवार की शाम को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 15 से 20 मजदूर साइकिल चलाकर गुमला पहुंचे. जहां स्वयं सेवकों ने मजदूरों के भोजन और पानी की व्यवस्था कराई. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं जो रोजी-रोटी की तलाश में छत्तीसगढ़ पलायन कर गए थे. सभी मजदूर वहां पर रहकर अपना भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में की गई तालाबंदी की वजह से फैक्ट्रीयां बंद हो गई और सभी साधन भी बंद हैं, जिसके वजह से उन्हें रायपुर से गुमला तक साइकिल की सवारी करनी पड़ी.