असम: पुलिस के एनएलएफबी कैडरों को कैंप छोड़ने का आदेश देने के बाद कोकराझार में तनाव - NLFB cadres to leave
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Jan 7, 2024, 7:45 AM IST
असम में कोकराझार पुलिस ने नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) के एक डैजिग्नेटिड कैंप पर छापा मारा. जिसके बाद कैडरों को वहां से जाने का आदेश दिया गया. इस आदेश के बाद वहां तनाव पैदा हो गया. एनएलएफबी कैडर शहर के चंदामारी इलाके में कैंप छोड़ने को तैयार नहीं थे. उन लोगों ने पुलिस के साथ बहस शुरू कर दी.
कोकराझार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) पृथ्वीराज राजखोवा के नेतृत्व में असम पुलिस की एक टीम ने डैजिग्नेटिड कैंप में रहने वाले 53 कैडरों को वहां से चले जाने का आदेश दिया. लेकिन जब कैडरों ने जाने से इनकार कर दिया तब हालात तनावपूर्ण हो गए.
हालांकि, पिछले कुछ समय से कैंपों को खाली करने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है. कोकराझार के पूर्व एनएलएफबी कैडरों को पहले असम पुलिस ने सरकार के आदेश पर कैंप छोड़ने का निर्देश दिया था.