आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद राव को दी गई अंतिम विदाई - andra pradesh ex vidhansabha speaker
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद राव का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया. उन्होंने सोमवार को हैदराबाद में आत्महत्या कर ली थी. अंतिम संस्कार गृह नगर नरसरावपेट के गुंटूर जिले में संपन्न हुआ. कोडेला के बेटे शिवराम ने अपने पिता के मुखाग्नि दी. टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू, वरिष्ठ नेता लोकेश, बालकृष्ण और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए.
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:48 AM IST