टॉयलेट में फन उठाए बेठा मिला 13 फीट का किंग कोबरा - wildlife conservation representatives
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले (Visakhapatnam district of Andhra Pradesh) से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 13 फीट का एक किंग कोबरा (king cobra) फन उठाए टॉयलेट में बैठा नजर आया. दरअसल, देवरपल्ली मंडल के मारेपल्ली के एक घर में पास के जंगल से एक किंग कोबरा चला आया था. घरवालों ने जब किंग कोबरा को टॉयलेट (king cobra in toilet) में देखा तो वे घबराकर घर के बाहर चले आए और आसपास के पड़ोसियों को इसके बारे में बताया. लोगों से खबर पाकर वन अधिकारी भी विशाखा वन्यजीव संरक्षण प्रितिनिधयों के साथ वहां आ पहुंचे. सांप को पकड़ने में करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. सांप की लंबाई 13 फीट से अधिक है. वन्यजीव संरक्षण प्रतिनिधियों (wildlife conservation representatives) ने विशाल सांप को जिंदा पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया.