राज्य सभा से 12 सदस्यों का निलंबन वापसी की मांग, विपक्ष का वॉकआउट - parliament news
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने निलंबित 12 सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति हरिवंश से कहा कि उन्होंने आसन को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है और विपक्ष सहयोग कर रहा है लेकिन बाहर बैठे सदस्यों का निलंबन वापस लिया जाना चाहिए. इस पर हरिवंश ने कहा कि इस संबंध में सभापति ने पहले ही व्यवस्था दे दी है और वह सूचीबद्ध विषय के अलावा अन्य मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं दे सकते. इसके बाद कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों से सदन से वॉकआउट किया.