भिवंडी में गिरी इमारत के नीचे 9 घंटे दबे रहे खालिद, रेस्क्यू के बाद दूसरों को बचाया - इमारत के नीचे 9 घंटे दबे रहे खालिद
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के भिवंडी में गिरी सैय्यद जिलानी इमारत में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. हालांकि, ऐसे हादसों में 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' जैसे कथन भी चारितार्थ होते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है के साथ. इमारत के मलबे के नीचे दबे खालिद अब्दुल्ला खान को 9 घंटो के बाद सही सलामत रेस्क्यू किया गया. उनकी प्रतिक्रिया से ऐसा लगा मानो 42 वर्षीय खालिद को एक नया जीवन मिला हो. मलबे से निकलने के बाद खालिद ने रात भर आराम किया और फिर खुद राहत और बचाव कार्यों में शामिल हो गए. खालिद ने बताया कि मलबे में दबे होने के बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और चौकस रहा. उन्होंने कहा, 'मैं आज जीवित हूं. मेरे पास बचाव दल को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है.' इस पर राहत और बचाव कार्यों में शामिल वरिष्ठ अधिकारी सचिन एस दूबे ने कहा, 'हमें खुशी है कि खालिद जीवित हैं और ठीक हैं.