Strange Rituals For Rain: मानसून के लिए कब्रों को खोदा, लाशों को पिलाया पानी - Karnataka Monsoon News
🎬 Watch Now: Feature Video
मानसून की बारिश के लिए लोग न जाने क्या क्या करते हैं. देश के कई हिस्सों में, बारिश के लिए हवन, गधा विवाह, मेंढक विवाह, ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अनुष्ठान और परंपराएं अभी भी निभाई जा रही हैं. वहीं, कर्नाटक में इस साल मानसून के प्रवेश करने में देरी को लेकर अजीबोगरीब परंपरा देखी गई. तालिकोटे तालुक के कालाकेरी गांव के कब्रिस्तान में दफन कब्रों पर पानी डालकर बारिश के लिए प्रार्थना किये जाने की प्रथा सामने आई है. हालांकि, इस अनोखी परंपरा को ग्रामीण दशकों से निभाते आ रहे हैं. इस परंपरा में ग्रामीण पानी से भरे एक टैंकर के साथ कब्रिस्तान पहुंचे. इसके बाद कब्रों पर एक छेद के माध्यम से पानी डालना शुरू कर दिया और बारिश के लिए प्रार्थना करने लगे. किसान वागेशा हिरेमठ ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि कब्रिस्तान में दफनाए गए शवों को पानी देने से 10 दिन के अंदर बारिश हो जाएगी. पिछले साल भी जब बारिश देर से हुई तो लाशों पर पानी डालकर उन्हें संतोष किया गया. अब वही प्रयोग दोबारा किया जा रहा है. उन्हें भरोसा है कि ऐसा करने पर इस बार भी बारिश जरूर होगी.