कर्नाटक के कोलार में मोबाइल टावर में फंसे चील को बचाया गया, देखें वीडियो - पशु प्रेमी जीव आनंद
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कोलार में मोबाइल टावर में फंसे बाज को बचाया गया. बीमारी के चलते बाज मोबाइल टावर में फंस गया. हालांकि, उस जंगली बाज को बचा लिया गया है. कोलार के गांधीनगर में एक बाज को बचाने वाले पशु प्रेमी जीव आनंद ने टावर पर चढ़कर घायल बाज को बचाया और उसका इलाज किया. मोबाइल टावर में चील के फंसने की खबर सुनकर जीव आनंद और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बाद में चील की रक्षा की गई और उचित उपचार किया गया. फिलहाल बाज का स्वास्थ्य ठीक हो गया है और पक्षी प्रेमियों के इस काम की हर जगह सराहना हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST