कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.थावरचंद गहलोत पहुंचे MP के नीमच, हनुमान जन्मोत्सव में हुए शामिल - कर्नाटक के राज्यपाल नीमच पहुंचे
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। हनुमान जयंती के मौके पर जिले के हरकियाखाल बालाजी धाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इसमें कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत भी शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की, इसके बाद वे पुन: कार से उज्जैन के लिए रवाना हो गए. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान डॉ. थावरचंद गहलोत के साथ मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, हरदीप सिंह डांग, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार समेत अन्य जनप्रतिनिधि और हनुमान भक्त मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल गहलोत ने कहा कि "हरकियाखाल बालाजी की महिमा अपरंपार है, यहां पर भक्तों की श्रद्धा-भक्ति देखने लायक है. यहां बालाजी के दरबार में दर्शन मात्र से हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है."