कर्नाटक: कार के पहिए में कुलथी फंसने से लगी आग, देखें वीडियो - कार पहिए कुलथी फंसने लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17372062-thumbnail-3x2-car.jpg)
कर्नाटक के चामराजनगर में सड़क पर रखी कुलथी की फसल कार के पहिए में फंस जाने से कार में आग लग गयी. यह घटना गुंडलुपेट तालुक में होनेगौड़ानाहल्ली-गोपालपुरा रोड पर हुई. केरल पंजीकृत कार होनेगौदानहल्ली-गोपालपुरा रोड पर चल रही थी. कार के पहिये में कुल्थी की फसल में लिपट गया जिससे कुछ ही समय में इसमें आग लग गयी. आनन-फानन में कार में सवार छह-सात युवक अपने-अपने सामान लेकर कार से बाहर निकले. बाद में कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गयी और जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने को प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. गुंडलूपेट पुलिस इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST