स्कूटर सवार को देखते ही गुस्से में आए गजराज, वीडियो में देखें इस तरह दौड़ाया - हाथी ने स्कूटर सवार को दौड़ाया
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में शुक्रवार को मणिकांठा नाम के एक हाथी को जंगल रिसॉर्ट के रास्ते जंगल ले जाया जा रहा था, लेकिन तभी अचानक हाथी महावत के साथी कावडिगा को देखकर क्रोधित (Elephant Trampled on Kavadiga) हो गया. मणिकांठा हाथी पर महावत इमरान बैठे थे, जबकि कावडिगा खलील स्कूटी पर उनका पीछा कर रहा था. जब खलिल रिजॉर्ट के गेट के पास आया तो हाथी ने उसको तेजी से दौड़ा लिया. हाथी को अपनी ओर आता देख खलिल स्कूटर छोड़कर वहां से भाग गया. हाथी ने आसपास के कार और बाइक सवारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST