Karnataka Election 2023: पूर्व सीएम सिद्धारमैया कार में बैठने के दौरान गिर पड़े, देखें वीडियो - Karnataka Election 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Former CM Siddaramaiah) चुनाव प्रचार के दौरान कार में बैठने के दौरान गिर गए. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पकड़ लिया जिससे वह गिरने से बच गए. बता दें कि सिद्धारमैया हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए कुदलिगी आए हुए थे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह कार में खड़े होकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, इसी बीच अचानक वह फिसल जाने से नीचे गिरने लगे. तभी वहां पर उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पकड़ कर कार में बैठा दिया. इसके बाद सिद्धारमैया को पानी पिलाया गया. वहीं कार में कुछ देर करने के बाद सिद्धारमैया कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए. बाद में सिद्धारमैया ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि 'मेरा पैर कार में फिसल गया था, किसी को घबराने की जरूरत नही है, मैं मजबूत हूं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस कार में साइड स्टेप नहीं था. उन्होंने कहा कि मै अब ठीक हूं.'