कर्नाटक : डॉक्टर बेटे ने पिता की मूर्ति के सामने की शादी

By

Published : May 8, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

thumbnail
यह पिता पर पुत्र प्रेम का उदाहरण है. मैसूर जिले के नंजनगुडु में मरागे हॉल में एक बेटे ने अपने मृत पिता की मोम की प्रतिमा के सामने शादी की शपथ ली. डॉ.यतीश रविवार को अपने मृत पिता की मौजूदगी में शादी करेंगे. इससे पहले शनिवार को डॉ.यतीश ने स्वागत समारोह में मृत पिता के मोम के पुतले के सामने शादी की शपथ ली. यतीश मैसूर के जेएसएस आयुर्वेदिक कॉलेज में एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. यह परिवार चिक्कमगलुरु जिले के कडुरु तालुकु का रहने वाला है. यतीश के पिता रमेश की पिछले साल कोविड के कारण मौत हो गई थी. अब डॉक्टर यतीश की शादी डॉक्टर अपूर्वा से हो रही है. यतीश चाहते थे कि उनके पिता शादी में मौजूद रहें. इसलिए, वह समारोह के दौरान अपनी अनुपस्थिति की भरपाई के लिए उन्होंने एक मोम की प्रतिमा बनवाई. यतीश ने कहा कि मेरे पिता की मृत्यु पिछले साल कोविड के कारण हुई थी. मैं अपने पिता को भूल नहीं पा रहा हूं. ना ही उनके बिना शादी नहीं कर पा रहा हूं. इसलिए, मैंने अपने परिवार के साथ चर्चा की. और मूर्ति बनाने का आदेश दिया. इस मूर्ति के साथ, मुझे लगता है कि मेरे पिता हमारे साथ हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.