कोरोना महामारी को रोकने में विफल रहीं ममता : कैलाश विजयवर्गीय - ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए पश्चिम बर्धमान, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की 34 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच बंगाल भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कोलकाता पहुंचे हैं. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं. ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं द्वारा बाहर से आकर बंगाल में कोरोना वायरस फैलाने के आरोपों पर विजयवर्गीय ने कहा कि ममता इस प्रकार के आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.