होली के जश्न में कोरोना गाइडलाइन भूले जेडीयू विधायक, वीडियो वायरल - holi 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने होली के जश्न में कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. विधायक ने जोगीरा सारा रारा... की धुन पर न सिर्फ ठुमके लगाए, बल्कि होली के चढ़ते परवान के बीच उन्होंने भांग को घास बूटी बताया. दरअसल, नवगछिया के गोपाल गौशाला में विधायक गोपाल मंडल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में रंग-गुलाल से माहौल पूरी तरह रंग गया था. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना काल की गाइडलाइन का ख्याल ही नहीं था.