VIDEO: छत्तीसगढ़ में जेसीबी के टायर में हवा भरते समय दर्दनाक हादसा - Tire burst while filling air in JCB in Raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
Tire burst while filling air in JCB in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है. जेसीबी के टायर में हवा भरते समय टायर फट गया. जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है. यह रायपुर के सिलतरा क्षेत्र की घटना है. यहां घरकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के गैरेज में यह हादसा हुआ है. धमाका इतनी जोरदार हुआ कि गैरेज के कर्मचारी लगभग 8 फीट ऊंचाई तक उछले और मौके पर ही दम तोड़ दिया. सिलतरा चौकी प्रभारी राजेश जॉन ने बताया कि "मृतकों में राजपाल सिंह और प्रांजल नामदेव हैं. दोनों मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों की मौत हवा भरते समय टायर के फटने से हुई है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST