ऐसे हैं हमारे ये जवान, जो कराते हैं अमरनाथ यात्रा आसान - आईटीबीपी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3795419-thumbnail-3x2-amarnath.jpg)
वीर जवान सिर्फ भारत की सीमा पर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब नहीं देते, बल्कि वे कठिन रास्तों में लोगों का हाथ भी थामते हैं. पर्वतों पर हर श्रद्धालु की यात्रा को ये वीर जवान पूरा कराते हैं. अमरनाथ की यात्रा बीते एक हफ्ते से हो रही है. अबतक एक लाख से अधिक यात्री यात्रा पूरी कर चुके हैं और इन यात्राओं के पूरे होने का सीधा श्रेय इन वीर जवानों को जाता है. ये उन कठिन पथरीली राहों को आसान बनाते हैं. खड़ी हो रही हर समस्या का हल भी ये ही निकालते हैं. ऐसे हैं हमारे ये जवान, जो करातें हैं अमरनाथ यात्रा आसान.
Last Updated : Jul 11, 2019, 8:44 AM IST