18,000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने किया योग - jammu kashmir
🎬 Watch Now: Feature Video
इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस के जवानों ने बर्फ के बीच योगासन किया. 18,000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने पूरे जोश के साथ ये योग प्रक्रिया की है. ये आने 21 जून को विश्व योग दिवस के मद्दे नजर किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया नजारा उत्तर भारत स्थित जम्मू-कश्मीर के लद्दाख का है.