राम मंदिर भूमि पूजन में गोगोई को भी करें आमंत्रित : अधीर रंजन चौधरी - invite gogoi for ram mandir
🎬 Watch Now: Feature Video
राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लोगों में उल्लास है. कोरोना के चलते ज्यादा लोगों को वहां निमंत्रित करना मुश्किल है, लेकिन तब भी वहां उद्योगपति और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आएंगे. इसके अलावा आंदोलन में शामिल लोगों को भी बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्यों न वहां रंजन गोगोई को बुलाया जाए, क्योंकि राम मंदिर के निर्माण में उनकी भी अहम भूमिका है, जिस कारण उन्हें निमंत्रण देना जरूरी है.