योगेंद्र यादव बोले- भाजपा कुछ वोट हासिल करने के लिए पूरे देश में नागरिकता के मुद्दे के साथ खेल रही - Swaraj India President
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6220508-thumbnail-3x2-yogendrayadav.jpg)
स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि उनका संगठन अप्रैल से शुरू हो रहे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध करेगा ताकि अन्यायपूर्ण और विभाजनकारी प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि वह सभी नागरिकों की सूची के विरोध में नहीं हैं. पहले से ही मतदाता सूची है. यादव ने बताया कि भाजपा का एजेंडा किसी से छिपा नहीं है. भाजपा एनआरसी के जरिए मुस्लिम प्रवासियों को बाहर निकालना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अंतर करता है. एनआरसी द्वारा बाहर किए गए हिंदुओं को इस कानून के माध्यम से वापस भारत की नागरिकता मिल जाएगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कुछ और वोट हासिल करने के लिए भाजपा पूरे देश में नागरिकता के मुद्दे के साथ खेल रही है. योगेंद्र यादव ने कहा कि एनआरसी हर उस गरीब, दलित और आदिवासी को प्रभावित करेगा, जिसके पास दस्तावेज नहीं है. यादव ने कहा कि एनपीआर से जुड़े सवाल करने आए सरकारी लोगों को चाय पिलाएं लेकिन सवालों के जवाब न दें. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरुक करने का काम 22 फरवरी से शुरू हो गया है जो 23 मार्च तक चलेगा.
Last Updated : Mar 2, 2020, 6:09 PM IST