तेलंगाना : चालकों के लिए टिड्डियां बनीं परेशानी का सबब - कई गाड़ियां हादसों का शिकार
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के करीमनगर जिले में शाम होने के साथ ही टिड्डियों का हमला शुरू हो जाता है. करीमनगर-हैदराबाद राजीव रोड पर गुजरने वाले लोगों के लिए ये टिड्डियां मुश्किलें पैदा कर रही हैं. खासतौर पर उसी सड़क पर पड़ने वाले एक पुल पर आती-जाती गाड़ियों पर टिड्डियों का हमला होता है. जिसकी वजह से लोग पैदल चलने को मजबूर हो जाते हैं. अब तो आलम ये है कि कई गाड़ियां हादसों का शिकार भी होती हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद करीमनगर सीपी कमलासन रेड्डी ने कृषि अधिकारियों को इन टिड्डियों की प्रजाति पता लगाने का निर्देश दिया है.