आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विशाखापत्तनम पहुंचा आईएनएस ऐरावत - आईएनएस ऐरावत विशाखापत्तनम पहुंचा
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोविड-19 के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन समुद्रसेतु-2 के तहत आईएनएस कोलकाता न्यू मंगलौर पहुंचा. वहीं, आईएनएस त्रिकंद मुंबई और आईएनएस ऐरावत आज विशाखापत्तनम पहुंचे. कोविड-19 के खिलाफ चल रहे आपरेशन समुद्रसेतु-2 के तहत ये नौ सेना के जहाज उन जहाजों के दल में शामिल हैं. जो दक्षिण पूर्व एशिया और फारस की खाड़ी से लिक्विड ऑक्सीजन और उससे जुड़े मेडिकल उपकरणों को मित्र देशों से लेकर आ रहे हैं. इस दल में 9 जहाज शामिल हैं. आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरणों को लेकर विशाखापत्तनम पहुंचा. आईएनएस ऐरावत नौ जहाजों का हिस्सा है जिन्हें फारवर्ड खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया में मैत्रीपूर्ण विदेशी देशों से तरल चिकित्सा ऑक्सीजन और संबंधित चिकित्सा उपकरणों की खेप के लिए कोविड राहत अभियान 'समुद्र सेतु' II के लिए तैनात किया गया है.
Last Updated : May 11, 2021, 7:59 AM IST