जानें कहां, भारत का पहला इंडोर स्काई डाइविंग सेंटर खुलेगा
🎬 Watch Now: Feature Video
आज की युवा पीढ़ी साहसी कार्यों के लिए उत्सुक रहती है. एक ऐसी साहस से भरी एक्टिवीटी स्काई डाइविंग है. स्काई डाइविंग के लिए प्रशिक्षण की जरूरत पड़ती जिसके लिए अन्य देशों में जाना पड़ता है. इसका खर्च भी अधिक होता है, जिसकी वजह से इस एक्टिवीटी को कुछ ही युवा करना पसंद करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि तेलंगाना में पहली बार इंडोर स्काई डाइविंग सेंटर (india's first Indoor Sky diving Centre) शुरू होने जा रहा है. शनिवार को हैदराबाद के गांदीपेट में ग्रेविटी जिप नामक इंडोर स्काई डाइविंग सेंटर का (hyderabad indoor sky diving) उद्घाटन होगा, जहां आपके हवा में उड़ने के सपने को पूरा किया जाएगा. यहां आपको स्काई डाइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस सेंटर के संस्थापक हैदराबाद निवासी रमना रेड्डी और सुशील रेड्डी हैं. वह बताते हैं कि तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद इस केंद्र को विकसित किया गया है. यह एक्टिवीटी विदेश में काफी महंगा है. उनके मुताबिक, इस प्रशिक्षण के लिए सिर्फ 2,000 से 3,000 रुपये खर्च करने होंगे. यहां वर्ल्ड क्लास के उपकरण मौजूद हैं, जिनकी मदद से युवा यहां स्काई डाइविंग का प्रशिक्षण लेने के बाद आसमान में उड़ने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं.