दुनिया की कोई सुरंग नहीं कर पाएगी मुकाबला, जानिए खास बातें - इंजनीयरिंग लैंडमार्क
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी रोड टनल कहां है, तो आप बेझिझक होकर इसके जवाब में अपने देश यानि भारत का नाम कह सकते हैं. जी हां दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी रोड टनल है हिमाचल के मनाली में और इसका नाम है अटल टनल रोहतांग. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस टनल का नामकरण हुआ है. अब मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा इस टनल के लिए भी जाना जाएगा. यह टनल दक्षिण में रोहतांग दर्रे के एक छोर से शुरू होकर उत्तरी छोर पर लाहौल स्पीति को जोड़ती है. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी ये टनल भारत में अपनी तरह का एक इंजनीयरिंग लैंडमार्क है.यह टनल लाहौल-स्पीति और लेह के लिए एक वैकल्पिक ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.