कुरान की आयातों के खिलाफ याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी की हो रही निंदा - सुप्रीम कोर्ट ने रिजवी की याचिका खारिज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद से वसीम रिजवी को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम लीग जमकर विरोध कर रहे है. वसीम रिजवी के कुरान शरीफ पर दिए गए बयान पर शिया और सुन्नी दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं में काफी रोष है. वहीं, अब इस पर दिल्ली में शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहसिन तकवी ने भी निंदा की है. मौलाना मोहसिन तकवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, वसीम रिजवी ने अपने शुरुआती दिनों में धर्मत्याग किया था, जिसके बाद विद्वानों ने उन्हें इस्लाम से बाहर घोषित कर दिया था. एक भी मुस्लिम उनके समर्थन में नहीं है. गौरतलब है कि कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर वसीम रिजवी सुप्रीम कोर्ट भी गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने रिजवी की याचिका खारिज करते हुए उनपर जुर्माना भी लगाया था. अब रिजवी ने पीएम को पत्र लिखकर मदरसों में पुराना कुरान पढ़ाए जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.