हिमाचल प्रदेश : सिरमौर बनेगा पर्यटन केंद्र, बांस की झोपड़ियां बनीं आकर्षण - Khajuri of Sirmaur district
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कफोटा क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित खजूरी में टूरिस्ट स्पॉट तैयार किया जा रहा है. खजूरी में बांस से बने हट्स तैयार किए जा रहे हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे. खजूरी में इन हट्स को तैयार करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार देना है. इसके अलावा बाहर से आए लोगों के लिए एक ऐसी जगह स्थापित करना जो उन्हें प्रकृति के और नजदीक ले जाए. इन हट्स को बांस की लकड़ी से बनाया जा रहा है जिनकी संख्या लगभग 30 होगी. खजूरी में बनने वाले टूरिस्ट स्पॉट पर स्कूली बच्चों के लिए पिकनिक आदि का इंतजाम करने का प्लान भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर आने वाले लोगों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. हट्स को तैयार करने वाले मदन शर्मा का कहना है कि इस टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों को स्थानीय भोजन परोसा जाएगा. साथ ही स्थानीय फोक डांस की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इसके लिए स्थानीय युवाओं में बेहद उत्साह भी है. खजूरी में टूरिस्ट हट दिल्ली का एक दंपति तैयार कर रहा है. मदन शर्मा इस प्रोजेक्ट को इस क्षेत्र के साथ-साथ पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद लाभदायक मानते हैं.