Anuual Machail Yatra in Kishtwar : मां चंडी की सालाना 'मचैल यात्रा' में भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल - मां चंडी की सालाना मचैल यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
श्री चंडी मां की पवित्र छड़ी, या पवित्र गदा की सालाना मचैल यात्रा शनिवार को किश्तवाड़ से शुरू हुई. यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. जुलूस के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे. यातायात पर निगरानी रखने के लिए कई चौकियां बनाई गई थीं. समाचार एजेंसी से बात करते हुए सलीम मन्हास, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, किश्तवाड़ ने कहा कि इस दौरान जो लोग भी नियम तोड़ेंगे हम यात्रा खत्म होने के बाद उनके परमिट कैंसिल और लाइसेंस सस्पेंड करने से संबंधित नोटिस हम उनको देंगे. इस बीच श्रद्धालुओं ने मां चंडी से अपने प्रियजनों की भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा. यात्रा में अद्भुत सामुदायिक भावना देखी गई. कई संगठनों और लोगों ने यात्रा के रूट पर यात्रियों को नाश्ता और भोजन कराने की व्यवस्था की थी.
(पीटीआई)