हिमाचल प्रदेश : शिमला में 30 वर्षों बाद ठीक हुआ ब्रिटिश काल का नल - जल निगम शिमला
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में जल निगम शिमला ने शहर को सहेजने का जिम्मा उठाया है और शहर में वर्षों से खराब पड़े शेर के मुंह वाले नलों को दोबारा से दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. शहर में केवल पांच ही नल ही बचे हैं. यह एक मात्र हेरिटेज नल मिडल बाजार में लगा है, जिसे जल निगम शिमला ने दुरुस्त कर दिया है और इसमें से लोगों को पीने को पानी मिल रहा है. पुराने समय में लोग इस नल के लिए 'कान मरोड़ कर शेर के मुह से पानी निकालो ' जैसी लाइनों का इस्तेमाल करते थे. शेर के मुंह के ढांचा वाले यह नल कैसे बने, किस तकनीक से बनाए गए, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन जल निगम के मिस्त्री ने जुगाड़ लगा कर दोबारा से एक नल को ठीक कर दिया है, जिससे पानी निकल रहा है.