बर्फ की सफेद चादर से ढका मद्महेश्वर धाम, देखें अद्भुत नजारा - मद्महेश्वर धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित विख्यात भगवान मद्महेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में सीजन की यह तीसरी बर्फबारी है. धाम के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शुक्रवार को द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची. डोली आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर डोली का भव्य स्वागत किया. शनिवार को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंचेगी.