बाढ़ के कहर से बचाई 12 दिन के बच्चे और मां की जान, वीडियो हो रहा वायरल - 12 दिन के बच्चे और मां को बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक (Karnataka) के कई जिलों में लोग भारी बारिश (Heavy Rain) से परेशान हैं. भारी जलभराव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर तो लोगों के लिए जान की आफत आ गई है. ताजा मामला कर्नाटक राज्य में बेलगावी जिले के गोकक तालुक के मानिकवाड़ी गांव का है, जहां एक महिला अपने 12 दिन के बच्चे के साथ अपने घर में फंस गई और अचानक आई बाढ़ के चलते वह घर से निकल नहीं पाई. लेकिन स्थानीय लोगों ने उस महिला समेत बच्चे को भी वहां से बाहर निकाल लिया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है, जोकि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जब रात भर की तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर गया और लोग अपने-अपने घरों में फंस गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST