केरल : कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य कार्यकर्ता की माैत - Covid in Wayanad
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के वायनाड जिले में कोविड-19 से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की माैत हाे गई. मृतक का नाम अस्वथी था. इस स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. यह वीडियाे बीमार पड़ने से पहले उसके दाेस्ताें ने बनाया था. इस वीडियाे में वह कह रही हैं 'सभी लाेग बस भगवान से प्रार्थना करें और इसके सिवा कुछ कहा नहीं जा सकता.'जानकारी के अनुसार काेराेना संक्रमण के बाद अस्वथी का मननथावडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. स्थिति काे देखते हुए उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी माैत हो गई. बता दें कि अस्वथी बाथरी तालुक अस्पताल में लैब तकनीशियन के रूप में काम कर रही थी.