'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में हरदा ने खुद परोसा खाना - 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में हरदा ने खुद परोसा खाना
🎬 Watch Now: Feature Video
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ कारगी चौक स्थित 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने न सिर्फ पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया, बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों को खुद खाना भी परोसा. हरीश रावत ने कहा 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे हैं. हरीश रावत ने कहा इस जगह पर मातृशक्ति खाने के जितने भी व्यंजन और अन्न परोसती हैं. यह उनके अथक परिश्रम का परिणाम है कि लोग यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. इस दौरान हरीश रावत ने भटवानी, काफली, फानू, चेसु, उड़द दाल के पकौड़े, हरी भुजी, झंगोरे की खीर, ककड़ी का रायता, मंडुवे की रोटी, दाल की चटनी, मट्ठा और खीर भोज के साथ झंगोरा भात का लुत्फ उठाया.