PWD ऑफिस को बनाया 'बार', सराकारी बाबूओं ने खूब छलकाए जाम, देखें VIDEO - PWD Office in Kanpur Dehat
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहातः जिले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ सरकारी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड कार्यालय में जाम छलकाते हुए देखे जा सकते हैं. वायरल वीडियो अकबरपुर ब्लॉक के बारा गांव के पास बने पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड कार्यालय का है. वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में कार्यालय में तीन कर्मचारी बाबू के चैंबर में दिन में ही शराब पीते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले एक अन्य शख्स शराब की बोतल खोलकर जाम बनाता दिखाई दे रहा है और हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इन सभी के साथ बैठे किसी एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. अधिशाषी अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि वीडियो में दूसरे खंड में कार्यरत 2 कर्मचारियों की पहचान कर ली गई है, जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात भी अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.