गूगल मैप से रास्ता खोज रहा था शख्स, लेकिन गले पड़ गई मुसीबत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है. इससे कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बागपल्ली लैंड ब्रिज के पास स्थित होसुर, इस वक्त किसी जंगली क्षेत्र से कम नजर नहीं आता, जहां पांच फीट तक का जलजमाव देखा गया है. वहीं, होसुर से अपने घर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी ऐसे जलजमाव में गुगल मैप के कारण फंस गई. हालांकि, बाद में परिवार और उनकी गाड़ी को अग्निशमक कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया. दरअसल, कर्नाटक के सरजापुर के रहने वाले राजेश कल रात अपने परिवार के साथ होसुर आकर अपने घर लौट रहे थे. लेकिन रास्ता नहीं मिलने के कारण उन्होंने गूगल मैप की मदद ली. वहीं, गूगल मैप ने बागपल्ली के पुल से गुजरने का रास्ता दिखाया. नतीजतन, राजेश सड़क की स्थिति पर ध्यान दिए बिना ही कार को उसी दिशा में ले गए. जब तक राजेश अपनी कार पलटकर वापस ले जाते, तब तक उनकी कार पानी में फंस गई थी. उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को कॉल कर मदद मांगी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.