पीएम से बोलीं 'गोल्डन गर्ल' अवनी लेखरा, आपकी बातों पर अमल कर जीता मेडल - अवनी लेखरा
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया. पीएम मोदी के साथ बातचीत में 'गोल्डन गर्ल' अवनी लेखरा ने कहा कि जब वह फाइनल में थीं तो उन्हें शत प्रतिशत देने और मानसिक दबाव न लेने के बारे में प्रधानमंत्री की बातें याद थीं. उन्होंने अपना शत-प्रतिशत दिया और मेडल अपने आप आ गया. अवनी ने अपने दोनों पदक सभी भारतीयों को समर्पित किए. बता दें, पैरा शूटर अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक में महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 इवेंट में स्वर्ण पदक और महिला 50 मीटर एयर राइफल 3 एसएच 1 इवेंट में कांस्य पदक पर निशाना लगाया था.