लॉकडाउन के बीच प्रकृति का सौंदर्य, उत्तरकाशी में पिघल रहे हैं ग्लेशियर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी: जहां लॉकडाउन के चलते पूरा देश थम सा गया है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच प्रकृति अपनी संरचनाओं के अलग- अलग रूप दिखा रही है. इसी क्रम में बुधवार को हर्षिल घाटी में चांग-थांग ग्लेशियर विशाल हिमनदी के रूप में आता हुआ दिखा. ग्लेशियर सीधा गंगोत्री हाईवे पर आ गिरा. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. साथ ही पूर्व में गंगोत्री हाइवे पर बने ग्लेशियर में भी बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली. बता दें कि चांग थांग ग्लेशियर हर साल गंगोत्री हाईवे की शोभा बढ़ाता है. यह ग्लेशियर थराली से 2 किमी आगे गंगोत्री धाम की ओर आता है. विगत कुछ वर्षों से बर्फबारी कम होने के कारण यह अपने पूर्ण आकार में नहीं आ रहा था. वहीं इस साल अच्छी बर्फबारी के चलते यह अपना करीब 40 से 42 फीट ऊंचा आकार ले चुका था.