खैरताबाद में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ गणेश विसर्जन - भगवान गौरी गणेश
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना : हैदराबाद में गणेशोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और हर बार कि तरह इस बार भी यह ऊंची भव्य बप्पा की प्रतिमाओं के चलते चर्चा का विषय बना रहा. खैरताबाद में गणेश विसर्जन सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है. इस बार नौ फुट की भगवान गौरी गणेश की प्रतिमा को जुलूस के साथ धूमधाम से विसर्जन के लिए ले जाया गया. कोरोना के कारण इस बार की मुख्य मूर्ति नौ फीट की रखी गई थी.