बीएसएफ और बीजीबी के बीच मैत्री फुटबॉल मैच, दोनों टीम ने जीता दिल - मैत्री फुटबॉल मैच
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11070477-thumbnail-3x2-match.jpg)
पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बंगबंधु शेख मजीबुर रहमान की जयंती पर मैत्री फुटबॉल मैच सीरीज 18 मार्च को त्रिपुरा के बेलोनिया में शुरू किया गया. स्टेडियम में बैठे लोगों ने दोनों टीम का उत्साहवर्धन किया. दोनों तरफ की टीम ने काफी अच्छी प्रदर्शन किया, जिसके बाद मैच के अंत में किसी एक टीम को विजेता घोषित करना मुश्किल हो गया. आखिरी में दोनों टीम को विजेता घोषित किया गया. मैत्री फुटबॉल सीरीज से दोनों देशों के बीच और मजबूती बढ़ेगी. बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना, बांग्लादेश बीजीजी के क्षेत्रीय कमांडेंट और दोनों बलों के उच्च अधिकारियों ने इस मैत्री कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पुरस्कार वितरण के बाद, बीएसएफ डीजी राकेश अस्थाना और बांग्लादेश बीजीबी के क्षेत्रीय कमांडेंट नरोज एसन ने सीमा प्रबंधन मुद्दों पर चर्चा की.