महाराष्ट्र: कई इलाकों में बाढ़, कोल्हापुर-पुणे से लाखों लोग का पलायन - सोलापुर बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में पिछले 10-12 दिनों से हो रही बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. कोल्हापुर शहर सहित जिले में कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं. शहर के हालातों को ईटीवी भारत के शिवम बोधे ने ड्रोन के माध्यम से शूट किया. जहां सड़क थी उस जगह पर नदियां बह रही हैं. कोल्हापुर, पुणे, सोलापुर, सांगली और सतारा के 28 हजार परिवारों के कुल 1.32 लाख लोग पलायन कर चुके हैं.