Flood in Andhra Pradesh : नेल्लोर जिला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित, देखें वीडियाे - Flood in Andhra Pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश का नेल्लाेर जिला है. भारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है. यहां तक की घरों में भी पानी भर गया है इससे स्थानीय लाेगाें का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाई अलर्ट के मद्देनजर पानी को कंडेलरु से नल्लावागु होते हुए पेन्ना नदी की ओर मोड़ दिया गया है. चित्तूर जिले के ऊपरी क्षेत्रों से पानी की अधिक आवक के कारण नदी में पानी का प्रवाह अधिक है. नदी के एक किनारे पुल की स्थिति चिंताजनक हाे गई है. गुडूर-मनुबोलू के बीच भारी वाहनों को रोका गया. एसपी विजया राव और अधिकारी मौके पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.